उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में  ड्रग विभाग का छापा, लाखों रुपये की नकली दवाईयां बरामद

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद से ड्रग विभाग की टीम ने ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की और मोके से दो लोगो को लाखों रुपये की नकली दवाओं के जखीरे के साथ  गिरफ्तार किया है।

बता दे कि लंबे समय से ड्रग विभाग को सूचना मिल रही थी कि उत्तराखंड बॉडर के आसपास नक़ली दवाओं का कारोबार करने वाले माफिया आम इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ड्रग विभाग की टीम को गोपनीय सूचना मिली कि ठाकुरद्वारा के तिकोनिया मोड़ स्थित शिव मेडिकल पर नकली दवाइयों का जखीरा मौजूद हैं। जिस सूचना पर ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारते हुए मोके से लाखों रुपये की दवाइयां बरामद कर ली।

दरअसल ठाकुरद्वारा क्षेत्र नकली दवाओं का हब बन चुका हैं , इस क्षेत्र में बैठे दवाई माफिया दोनों प्रदेशो में दवाइयों का अवैध व्यापार करने में लगे हुए हैं ड्रग टीम ने सरताज और शिव मेडिकल से लगभग पन्द्रह लाख रुपये की नकली और प्रतिबंधित दवाओं के जखीरे के साथ दो लोगो को भी गिरफ्तार किया हैं