उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में नगरपालिका से नाराज लोगों ने किया हाईवे जाम

ख़बरें अभी तक। शाहजहांपुर में पिछले 1 हफ्ते से हाड़ मांस को कपाने वाली ठंड पड़ रही है। जिसके चलते राहगीरों के अलावा काम करने वालों के लिए अलाव की बेहद आवश्यकता है लेकिन पुवायां तहसील कस्बे में अलाव ना जालाने से नगरपालिका से लोग नाराज हैं। यहां अलावा ना जलाने को लेकर उसमें बवाल हो गया जब ठंड से बचने के पेड़ से टहनी तोड़ वकील का नीचे गिरने पैर टूट गया। इस बात से गुस्साए वकीलों ने शाहजहांपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। कई घंटों के जाम के बाद अलाव जलाने पर वकीलों ने जाम खोला।

घटना थाना पुवाया के कस्बे की है। जहां के वकील उस समय आक्रोशित हो गए जब कई बार फोन करने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने अलाव नहीं जलाए। अलावा जलाने पर ठंड से बचने के लिए जब आलोक मिश्र की लख आलोक में चलाने के लिए पेड़ पर चढ़े तो वह एक पानी के साथ ही नीचे आ गिरे जिससे उनका पैर टूट गया इस बात से गुस्साए वकीलों ने शाहजहांपुर हाईवे पर जाम लगा दिया जा प्रशासन और यो के खिलाफ वकीलों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए खरी-खोटी सुनाई इस दौरान प्रशासनिक अफसरों से नोकझोंक भी हुई।