उत्तराखंड: हरिद्वार में महिला पुलिसकर्मी ने लगाए सीओ सिटी पर यौन शोषण के आरोप

ख़बरें अभी तक। राज्य के पुलिस महकमे में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। मामला हरिद्वार का है। यहां पर सीओ सिटी परीक्षित कुमार पर एक महिला पुलिसकर्मी ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला पुलिसकर्मी ने उच्च अधिकारियों से मिलकर बकायदा सीओ सिटी पद पर तैनात परीक्षित कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

परीक्षित कुमार को हाल ही में विभाग में पदोन्नति मिली है और वे एएसपी बन गए हैं। मामला बीती 28 दिसंबर का है। जब तत्कालीन एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल से मिलकर महिला पुलिसकर्मी ने सीओ सिटी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। जिसमे महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाए हैं कि चलती गाड़ी में उसके साथ परीक्षित कुमार ने अभद्रता की, जिसके बाद हरिद्वार की एसपी सिटी ममता वोहरा की अध्यक्षता में 04 सदस्य कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सीओ सिटी पद पर तैनात परीक्षित कुमार को देहरादून इंटेलिजेंस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। हरिद्वार एसएसपी ने पूरे मामले की पुष्टि की है।