उत्तराखंड: वन अधिकारियों ने बिगड़ैल गजराज को किया काबू

ख़बरें अभी तक। हरिद्वार के भेल क्षेत्र में वन महकमे के आलाधिकारियों व डॉक्टरों की टीम ने बिगड़ैल गजराज को पकड़ लिया है। राज्य में बिगड़ैल गजराजों पर नकेल कसने के लिए क्रॉल (विशेष बाड़ा) का उद्धघाटन किया गया है और गजराज को राजा नाम देकर बाड़े में प्रवेश करया गया है।

बता दें कि राजाजी टाइगर रिर्जव की सीमा पर पर कभी इस हाथी का आंतक होता था। तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाला यह हाथी अब इंसानो की सगंत में आकर सुधर चुका है। राजाजी टाइगर रिर्जव की टीम इसे पहले दो बार ट्रेंकुलाइज कर पकड़ चुकी थी, लेकिन पकड़े जाने के बाद इसका क्या किया जाए यह एक बड़ी परेशानी का सबब था ।

जिसके बाद महकमे ने पार्क के अधिकारी व क्रमचारियों को दक्षिण भारत में अपनाई जाने वाली क्रोल पद्दति को सीखने के लिए कर्नाटक भेजा। अब राजाजी टाइगर रिर्जव में इसका प्रयोग किया गया। यह प्रयोग सफल रहा जिस तरह इस बिगड़ैल हाथी के व्यवहार में बदलाव आया है उसे देखते अब राजाजी अब कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी क्रॉल बनाये जाएंगे । ताकि वहां भी हाथियों के आंतक पर नकेल कसी जा सके।