पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के 24 वें स्थापना दिवस पर बाबा रामदेव ने रखा टेक्सटाइल इंड्रस्टी में कदम

ख़बरें अभी तक: योग और आयुर्वेद के बाद अब बाबा रामदेव टेक्सटाइल इड्रस्टी में हाथ आजमाने को तैयार हैं। बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में नए टेक्सटाइल ब्रांड के शोरुम का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के सभी सदस्य मौजूद रहें।

इस मौके पर परिधान के कई ब्राड लांच करते हुए रामदेव ने कहा कि उनके ब्रांड पूरी तरह से स्वदेशी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका टेक्सटाइल के क्षेत्र में उतरने का एकमात्र उदेश्य देश के बुनकरों को पूरी तरह से उनका मेहनताना दिलाना और देश के कपड़ा उघोग को सही स्थान दिलाना है। योग गुरु के टेक्सटाइल शोरुम करीब 3600 से ज्यादा ब्रांड लांच किए गए जिसमें स्पोर्टस वियर, पार्टी वियर कपड़ों से लेकर फुटवियरस तक शामिल रहें।