ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच सीरीज जीत कर रचा इतिहास

ख़बरें अभी तक। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हो रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार का का खेल बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। इसी के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के सपना भी साकार हो गया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है। यह भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली सीरीज जीत है। भारत ने चौथे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159) की शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी थी।

इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। वहीं जोश हेजलवुड को दो सफलताएं मिली। मिशेल स्टॉर्क एक विकेट लेने में सफल रहे। इसके बाद, भारत ने कुलदीप यादव (5/99) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर समाप्त कर दी। इस पारी में मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी।