उत्तरकाशी के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते किसानों में खुशी की लहर

ख़बरें अभी तक। गंगोत्री धाम में इस सीजन में नवंबर माह से ही बर्फवारी खूब देखने को मिल रही है। जिससे पर्यटक पिछले एक माह से गंगोत्री धाम का रुख कर रहे है, और बर्फ से ढकी गंगोत्री धाम में पहुंच कर बर्फ लुफ्त उठा रहे है। गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद साधु संत और कुछ मजदूर गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी रुके रहते है। इस घाटी में बर्फ के बीच साधु संत पूजा अर्चना करते रहते है।

इस माह में गंगोत्री घाटी में ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। वहीं कई जगह पानी भी ठंड से जम गया है। वहीं मौसम पिछले सालों की अपेक्षा इस साल अपने पुराने रंग में है। जिससे किसानों और स्थानीय लोगो के चेहरे खिले हुए और आने वाले दिनों में और बर्फवारी की उम्मीद कर रहे है। बर्फ के शौकीन बर्फ का दीदार करने के लिए गंगोत्री धाम का रुख कर रहे है।