हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरु, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

ख़बरें अभी तक। 2019 में जयराम सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में बजट सत्र की तारीख पर मुहर के अलावा अन्य कई विभागों से जुड़े फैसले लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही इस  मीटिंग में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विभागों से संबंधित मसले चर्चा में शामिल हैं. कुल मिलाकर तीस से अधिक एजेंडे चर्चा में शामिल किए जाएंगे। इनमें 200 डॉक्टरों की भर्ती भी शामिल है। डॉक्टरों के मानदेय में बढ़ोतरी पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।

विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का दर्जा बढ़ाने के अलावा कृषि विभाग में अधिकारियों के लिए दो दर्जन से ज्यादा वाहनों की खरीद को भी हरी झंडी दी जा सकती है।