काशीपुर के सरकारी अस्पताल में नए सिरे से शुरु हुई 108 एंबुलेंस सेवा

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के काशीपुर के सरकारी अस्पताल में नई एंबुलेंस सेवा 108 का शुभारंभ नगर निगम की मेयर उषा चौधरी और अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीके टम्टा ने किया। आपको बता दें कि वर्ष 2011 में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सरकार के समय में पूरे प्रदेश भर में 108 एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई थी।

उस समय के बाद से आज तक 108 एंबुलेंस सेवा खस्ता हालत में पहुंच गई थी जिसके चलते काशीपुरा में 108 एंबुलेंस को बदलने की जरुरत थी। इस मौके पर मेयर उषा चौधरी ने 108 एंबुलेंस की आवश्यकता महसूस करते हुए विधायक जी की मदद से सरकार से एक और 108 एंबुलेंस दिलाने की मांग की। सरकार द्वारा उनकी इस मांग को पूरा किया गया और नई एंबुलेंस सेवा को शुरु किया।