उत्तराखंड में शुरु हुई अटल आयुष्मान स्वास्थय योजना, 28 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना आज से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु की गई आयुष्मान भारत योजना में एक कदम और आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी अटल आयुष्मान योजना शुरु की लगभग 28 लाख परिवारों को गंभीर बिमारी के इलाज के लिए पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की शुरुआत की है।

यह योजना त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर शुरु कि गयी। इस योजना का उद्घाटन रानीपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक आदेश चौहान ने किया और अटल आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी दी। बीजेपी विधायक आदेश चौहान ने आयुष्मान योजना को प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक और विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थय योजना बताया।

यह योजना उत्तराखंड के 26 अस्पतालों  के साथ ही दिल्ली के ओपोलो, मेदांता, फोर्टिस समेत कई बड़े अस्पतालो में शुरु की गई है। जहां लाभार्थी अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां लोगों को इलाज करवाने के लिए पैसो की कमी वजह से उचित इलाज से वंचित होना पड़ता था लेकिन अब इस योजना के लाभ से उन्हें बड़ी राहत मिली है।