जन समस्याओं को सुनने गुरूग्राम पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह

 ख़बरें अभी तक: गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मैफिल्ड गार्डन पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों ने पानी, बिजली, सड़क, सीवर और पार्क मैंटिनेस जैसी समस्याओं को केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने रखा, जिनमें से कुछ समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इसके अलावा इंद्रजीत ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त आदेश  जारी किये हैं कि लोगों की  समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए।

इसके अलावा राव इंद्रजीत ने एम्बिंयस मॉल के पास जाम से निजात दिलाने के लिए और लोगों की सहूलियत के लिए एक अंडरपास और यूटर्न बनाने का भी आश्वासन दिया है, वहीं जींद में हो रहे उपचुनाव को लेकर राव ने कहा कि जिस तरह से सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है, उसे देखकर कर लगता है कि ये मुकाबला काफी रोमांचक  होगा। सवर्णों को दिए गये 10 प्रतिशत आरक्षण के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये तो भविष्य में ही पता चलेगा कि केन्द्र सरकार का ये कदम लोगों को कितना फायदा पहुंचाएगा।