शिमला: कुफरी में हवाई फायरिंग से सनसनी

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर से कुफरी घूमने आए दो पर्यटकों की यहां घुड़सवारी करने वाले एक व्यक्ति के साथ कहासूनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि जमकर बहसबाजी होने के बाद एक पर्यटक ने रिवाल्वर निकालकर हवाई फायर कर दिए। इससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन के बीच घोड़े वालों ने एकत्रित होकर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस घटना को लेकर ढली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के दो युवकों जिनकी पहचान 31 वर्षीय जाफर इकबाल, जो कि सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है। 30 वर्षीय अशरफ खान पेशे से वकील है। शिकायत के अनुसार पीड़ित ईश्वर चंद के साथ कहासूनी के बाद जाफर इकबाल ने हवाई में गोलियां चलाई। पर्यटक के पास से रिवाल्वर बरामद कर ली गई है।