कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी के आदेश देकर, अपने वचन पत्र को किया पूरा

ख़बरें अभी तक। भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ ने कांग्रेस के ‘वचन पत्र’ में किये गये वादे के अनुसार सबसे पहले किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने की फाइल पर हस्ताक्षर किये। फसल ऋण माफी योजना के तहत कार्य प्रारंभ करना शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने दी।

इसी के तहत इंदौर जिला प्रशासन  कार्यालय में शुक्रवार से ब्लॉक वाइज पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस दौरान एसडीएम नेहा मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में दो तरह के फॉर्म के बारे में बताया जाएगा। एक फॉर्म सफेद तो दुसरा फॉर्म हरा रहेगा। उसका मतलब यह है कि उनका आधार बैंक से सीडिंग हो गया और जिन किसानों ने सफेद फॉर्म भरे हैं उनका आधार बैंक से लिंक नहीं हुआ है फॉर्म के जरिए कोई भी किसान गलती से भी।  दो जगह से फॉर्म नहीं भर पाएगा इस बात को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।