हिमाचल: कांगड़ा में स्वाइन फ्लू के मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्वाइन फ्लू के 5 मामले सामने आए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सारे अस्पतालों में अलर्ट कर दिया है।

बता दें कि प्रदेश में इस साल के शुरुआत में ही स्वाइन फ्लू के36 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला के सभी BMO और सिविल अस्पताल प्रबंधन को सतर्क रहने की हिदायत दी है और साथ ही निर्देश दिए हैं कि अगर कोई संभावित मरीज आता है, तो उसका प्राथमिकता के साथ उपचार करें।

स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीजी गुप्ता ने कहा कि सभी मेडिकल अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दे दी गई है।