हिमाचल: चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर था।

भूकंप के झटके लगने के बाद लोग घरों, दुकानों और कार्यालयों के बाहर निकल गए। बता दें कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। हिमाचल भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में आता है।