हफ्ते के आखिरी दिन शेयर मार्केट पड़ी मंदी

 ख़बरें अभी तक: हफ्ते के आखिरी दिन में आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी आज 10800 अंक के नीचे लुढ़क गया जबकि सेंसेक्स 97 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज कारोबार मंदा रहा, जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 15177.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,600.37 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों पर भी आज दबाव रहा जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.27 फीसदी टूटकर 27453.90 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 13186.61 के स्तर पर बंद हुआ है।आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.79 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.36 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.90 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.35 फीसदी पर गिरकर बंद हुआ है। एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स आज 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 96.66 अंक यानि 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 36009.84 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26.65 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 10794.95 के स्तर पर बंद हुआ है।