कुंभ मेले में अब होगी 14 अखाड़ो की पेशवाई

 ख़बरें अभी तक:12 वर्षो के अन्तराल में पड़ने वाले कुंभ मेलें दुनिया भर में प्रसिद्ध है।विश्व भर के लोग इस धार्मिक आयोजन के लिए इक्कठे होते है। कुंभ मेलें केवल चार स्थानों हरिद्वार,नासिक,उज्जैन और इलाहाबाद में लगते है, और इन मेलों में अखाड़ों के स्नान का विषेश महत्व रहता है, इन अखाड़ों की संख्या अभी तक 13 थी जो अब बढ़कर 14 हो गई है। अखाड़ा साधुओं का वह दल होता है, जो शस्त्र विद्या में भी पारंगत रहता है। अब कुंभ में 14 अखाड़ो की पेशवाई होगी। कुंभ में अखाड़े  अपनी रथयात्रा के साथ स्नान के लिए निकलते है, तो उसे पेशवाई कहते है।अखाडों के स्नान की ये परम्परा कुंभ मेले जितनी ही पुरानी है।

ये हैं अखाड़े अटल अखाड़ा,अवाहन अखाड़ा,निरंजनी अखाड़ा,पंचाग्नि अखाड़ा,महानिर्वाण अखाड़ा,आनंद अखाड़ा,निर्मोही अखाड़ा,बड़ा उदासीन पंचायती अखाड़ा,निर्मल अखाड़ा,वैष्णव अखाड़ा,नागपंथी गोरखनाथ अखाड़ा और जूना अखाड़ा 13 अखाड़े अभी तक कुभ में स्नान करते आए है। अब इनमें एक और अखाड़ा किन्नर अखाड़ा भी शामिल हो गया है।