डबवाली में किसानों का धरना 19वें दिन भी जारी

ख़बरें अभी तक: डबवाली में एसडीएम कार्यालय के बहार आज किसानों का धरना प्रदशन 19 वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने आज लोहड़ी के पर्व का बहिष्कार किया और विरोद्ध प्रदर्शन करते हुए कृषिमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका, वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केवी सिंह ने इस धरने को समर्थन देने की बात कही और साथ ही भाजपा सरकार को किसान विरोद्धी बताया।

19 दिन बीत जाने पर भी प्रशासन और सरकार इस विषय पर जहां मौन हैं, वही किसानों ने अब 26 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठने की धमकी दी है। किसान नेता जसवीर सिंह ने बताया कि अब धरना तभी समाप्त होगा, जब उनकी मांगे पूरी होगी। साथ ही उन्होने कहा कि आज उन्होने तीन पुतले फूंक कर लोहड़ी मना ली है,अब कल उनमें से कोई भी लोहड़ी नही मनाएगा।