कांग्रेस की हमीरपूर संसदीय सीट पर अभिषेक राणा को उतारने की तैयारी में

 ख़बरें अभी तक:जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में टिकट के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है जिसके चलते आए दिन कांग्रेस चुनावी जनसभाएं कर रही है। वहीं लोकसभा चुनावों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से विधायक राजेन्द्र राणा के सपुत्र प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अभिषेक राणा की टिकट की दावेदारी को पक्का करने के लिए जोर आजमाइश जारी है,

जिसके चलते ही हमीरपुर के गजोह में कांग्रेस ने सम्मेलन का आयोजन किया जिसमे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शिरकत की। कांग्रेस सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए हमीरपुर संसदीय सीट से सशक्त उम्मीदवार केवल मात्र अभिषेक राणा ही है।वीरभद्र सिंह ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुक्खू के के बारे में बात करते हुए कहा कि सुक्खू के गलत कामों का उन्होने हमेशा विरोध किया है और आगे भी करेंगे

विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के स्कूली बच्चों को न तो वर्दी मिली है और  नही पानी की बोतले। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल वर्दी में घोटाला हुआ है और अभी तक टेंडर फाइनल नहीं किया गया है। अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को छलने का काम किया है। युवा कांग्रेस सचिव अभिषेक राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर को दो टूक शब्दो में कहा है कि इस बार के चुनवों में कांग्रेस उम्मीदवार जीतेगा और अनुराग ठाकुर घर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि हजारों लोग इंतजार में है कि कब आचार संहिता लागू होगी ताकि लोग अपने प्रत्याशी को जिता सके।