शिमला में रात को हुई बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

ख़बरें अभी तक। शिमला में देर रात हुई बर्फबारी से तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ी है। शिमला में सुबह सुबह  बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली। वहीं लोहड़ी जैसे त्यौहार पर फसलों के लिए बर्फबारी को किसान बागवान शुभ मानते है।

बता दें कि इस बर्फबारी से शिमला कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में सड़कें बंद हो हई हैं। रामपुर नारकाण्डा, रोहड़ू, चौपाल, कोटखाई किनौर के लिए आवाजाही बाधित है। दोपहर बाद रास्ते खुलने की संभावना । शिमला शहर के रास्ते खोलने में ज़िला प्रशासन जुटा हुआ है।