तेल के दामों ने फिर दिया झटका, लगातार 5वें दिन बढे दाम

ख़बरें अभी तक। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि हुई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया और डीजल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. इसके चलते आज पेट्रोल की कीमत 70.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.18 रुपए प्रति लीटर है.

वही महानगरी मुंबई में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे तो डीजल के दाम में 52 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 75.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.18 रुपए प्रति लीटर है.

वहीं चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें नई बढ़कर 66.32 रुपये, 69.94 रुपये, 74.24 रुपये, 69.02 रुपये, 73.18 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 61.13 रुपये, 63.48 रुपये, 67.43 रुपये, 65.40 रुपये, 65.44 रुपये और 66.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.