उत्तर प्रदेश: देवरिया में बदमाशों ने ग्रामप्रधान को गोली मार कर की हत्या

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस क्राइम रोकने में फेल नजर आ रही है। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने मटियरा जगदीश के ग्राम प्रधान के लार कस्बा स्थित मकान में घुसकर गोली मार दी। प्रधान को गोली मारने के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लोग ग्राम प्रधान को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसे देखते हुए कई थानों की पुलिस लगा दी गई।

उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए तरह तरह के कानून बना रही है। लेकिन उनके ही अधिकारी इस आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे आपको बताते चलें कि देवरिया जिले के प्रखंड गांव में 34 डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को दी जिलाधिकारी के देने के बाद जांच में गए लेखपाल कानूनगो में अपनी मनमानी रवैया को दिखाते हुए कब्जी जमीन को खाली बता कर रिपोर्ट लगा दी यह देख ग्रामीण ग्राम प्रधान हंगामा शुरू हो गया। वहीं सदर एसडीएम का कहना है इस जमीन की पैमाइश कराकर और मंदिर की जमीन को तत्कालीन फोर्स द्वारा खाली कराई जाएगी अगर जो कब्जा नहीं हटता है उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी