कुंभ यात्रियों के लिए योगी- मोदी की तरफ से विशेष सुविधाएं

ख़बरें अभी तक: प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का केन्द्र और राज्य सरकार पूरा ध्यान रखेंगी। सरकार ने श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए जहां एक तरफ रोडवेज की अतिरिक्त बसों को लगाया गया है, तो वहीं रेल प्रशासन ने भी अयोध्या फैजाबाद रेलवे स्टेशन से 39 स्पेशल ट्रेनो की व्यवस्था की है।13 जनवरी से शुरू हुई ये सुविधा 3 मार्च तक जारी रहेगी।

यह सभी ट्रेनें अयोध्या फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके चलते श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने के लिए आसानी से पहुंच सकेंगे। सिर्फ यही नहीं प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं,साथ ही चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की गई है। अयोध्या फैजाबाद से कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं ने सरकार की इस सुविधा पर खुशी जाहिर की है, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि आज तक की सरकारों ने कुंभ यात्रियों की सुविधांओं को नजरअंदाज किया है और उन्हें विशेष सुविधाएं मिली है।