राजस्थान सरकार ने किया फैसला घुमने वाली आवारा या भटकी हुई गायों को संरक्षण देने वाले को सरकार करेगी सम्मानित..

खबरें अभी तक। राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि जो भी सड़क पर घुमने वाली आवारा या भटकी हुई गायों को संरक्षण देगा, सरकार उसे सम्मानित करेगी. राज्य सरकार ने फैसला किया है कि ऐसे लोगों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

गोपालन के डायरेक्टर ने इस बारे में जिला कलेक्टरों को सूचना देते हुए कहा है कि वे एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्तओं और गायों से प्रेम करने वाले लोगों को गोयों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें.

Image result for pics of gau mata

मानी ने बताया कि, ‘इस मामले में सभी जिला कलेक्टरों को 28 दिसंबर को चिट्ठी भेजी गई थी, जिसमें इस अभियान को लेकर जानकारी भी दी गई थी.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे कई लोग हैं जो गायों के शेल्टर होम में आवारा या भटकी हुई गायों को संरक्षण देते हैं. वो अपना जन्मदिन या शादी की सालगिरह जैसे मौके अपनी गोद ली हुई गायों के साथ समय बिताकर मनाते हैं. हमने कलेक्टरों से ऐसी पहल को आगे बढ़ाने के लिए कहा है.’

आदेश के मुताबिक जो भी गायों को गोद लेना चाहता है वो लोकल गोशाला में पैसे जमा कर गायों को संरक्षण दे सकते हैं. इसके अलावा कोई अगर गायों को घर ले जाना चाहता है तो वो भी कर सकता है.