लोहड़ी के अवसर पर नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे नैना देवी के मंदिर

ख़बरें अभी तक। लोहड़ी के पावन उपलक्ष्य पर पर पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी के दर्शन किए और माता रानी का आर्शीर्वाद प्राप्त किया। वहीं लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सभी धर्म एक समान है और सभी का भगवान एक है। उन्होंने कहा कि वह भगवान से एक ही चीज़ मांगते है की विश्व का कल्याण हो और सभी का भला हो। उन्होंने लगभग आधा घंटा से ज्यादा समय माता जी के गर्भ गृह में बैठ कर ध्यान भी लगाया और माता जी के प्राचीन हवन  कुंड में आहुतियां  भी डाली।

सिद्धू ने कहा की बचपन से ही उनकी माताजी ने जहां पर उन्हें माता सती की कहानियां सुनाई वहीं पर उनके पिता ने उन्हें गुरबाणी का श्रवण कराया और उनका बचपन पूरी तरह से धार्मिक संगत में लगा रहा और उसी की वजह से आज वह हिंदू और सिख भाईचारे के प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माता रानी सब की मनोकामनाएं पूर्ण करें और माता का आशीर्वाद उनके और उनके परिवार पर हमेशा बना रहे।