वॉट्सऐप हैकिंग के बाद चैट डिलीट के मामले आ रहे सामने

ख़बरें अभी तक: वॉट्सऐप की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर इसमें जहां नए नए फीचर्स पेश किए जा रहे है, वही वॉट्सऐप तेजी से फेक मैसेज और स्पैम का भी जरिया बनता जा रहा है, जो वॉट्सऐप यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। हैकिंग के बाद अब वॉट्सऐप चैट डिलीट होने के मामले सामने आ रहे है। भारत मिश्रा नाम के एक युवक ने वेब पोर्टल के जरिए वॉट्सऐप चैट डिलीट होने की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसे सोशल मीडिया के कई सारे पोर्टलस पर शेयर किया गया है। भारत ने शिकायत करते हुए लिखा कि उन्होंने नोटिस किया कि उनकी  वॉट्सऐप चैट लगातार डिलीट हो रही है, और री-इंस्टाल करने पर भी उनकी प्राब्लम सालव नही हो रही है।

भारत ने लिखा कि पिछले महीने से मेरी वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री अपने आप गायब हो रही है। भारत मोटो 4 प्लस फोन इस्तेमाल कर रहे है और जब उन्होंने गूगल पर सर्च किया तो तो उन्हे पता चला कि यही प्राब्लम कई सारे लोग फेस कर रहे है। भारत ने ये भी कहा कि 25 मेल करने के बाद उन्हें वॉट्सऐप की तरफ से कोई जबाब नही आया। माना जा रहा है कि इसकी वजह बैकअप ना लेना हो सकती है। वॉट्सऐप ने पिछले साल अगस्त में ऐलान किया था कि ऐप का बैक-अप ड्राइव पर होगा, साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर एक साल से ज्यादा होने पर यह अपडेट नहीं होता तो चैट को पूरी तरह डिलीट कर दिया जाएगा, तो ऐसे में हो सकता है कि भारत मिश्रा को अपनी चैट का बैकअप लिए हुए एक से ज़्यादा हो गए हों,लेकिन वॉट्सऐप से चैट डीलिट होने के कई सारे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।