सेल्फी पॉइंट बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

ख़बरें अभी तक। दिव्य कुंभ भव्य कुंभ की परिकल्पना के साथ आरंभ होने वाला कुंभ 2019 इस बार कुछ अलग है। जहां एक तरफ इस मेले को सुंदर बनाने के  लिए लाइटों का खूबसूरत उपयोग किया जा रहा है। तो वहीं कई अन्य ऐसी चीजें भी मेले में दिख रही हैं जिसको लोग यादगार के तौर पर अपने पास संजोने के लिए तत्पर दिख रहे हैं। मेला क्षेत्र के अलग-अलग कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जहां पहुंचकर प्रयागराज ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक अपनी एक सेल्फी लेकर अपने पास यादगार के तौर पर संजो रहे हैं।

लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके कारण 2019 का कुंभ पहले से इस बार अलग और बेहतर दिख रहा है। अरैल घाट में बने सेल्फी प्वाइंट जहां पर 71 देशों के राजनायिक और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सेल्फी ली थी। उस स्थान पर लोगों की भीड़ पहुंच रही है और एक सेल्फी खींचकर उसको अपने पास यादगार के तौर पर रख रही है। वहीं मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भी दिव्य कुंभ और कुंभ कलश को सेल्फी प्वाइंट के तौर पर बनाया गया है जहां लोग खड़े होकर अपने और अपने परिवार और छोटे बच्चों की तस्वीरें निकाल रहे हैं प्रयागराज की जनता में इस बात की काफी खुशी और एक आकर्षण सेल्फी प्वाइंट को लेकर दिखाई पड़ रहा है।