स्टेशन के बाहर अव्यवस्थित रुप से खड़े ऑटो रिक्शा चालकों पर होगी कारवाई

ख़बरें अभी तक। अम्बाला रेलवे स्टेशन के बाहर अव्यवस्थित रुप से खड़े ऑटो रिक्शा वालों कि वजह से लोगों को हर दिन खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने इसके बारे में कई बार पुलिस को शिकायत की लेकिन इस परेशानी को सुलझाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इन ऑटो को हटाने के लिए न तो आरपीएफ और न ही जीआरपी ने कोई कदम उठाए। अम्बाला के डीएसपी बलजीत सिंह ने आज अम्बाला रेलवे स्टेशन का दौरा किया और रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी के बाहर अव्यवस्थित खड़े ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित तरीके से खड़े करवाया।

डीएसपी के चेकिंग अभियान को देखकर दोपहिया ओर तीनपहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गए। इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस कर्मी फटाफट ट्रैफिक सुव्यस्थित करने में जुट गए। उनके साथ ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बेतरतीब खड़े वाहनों को वहां से हटाया ओर स्टेशन के दोनों गेट खाली करवा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया। इस मौके पर बलजीत सिंह ने बताया कि अब रोजाना ट्रैफिक पुलिस इसे व्यवस्थित करेगी। अब यहां रास्ता रोकने वाले वाहनों के चालान किये जायेंगे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब नियमों की उल्घंना करने वालों के उपर सख्त कारवाई की जाएगी।