जींद उपचुनाव: भाजपा से टिकट ना मिलने पर नाराज हुआ ये बड़ा नेता, बदल सकता है अपना पाला

ख़बरें अभी तक। जींद  उपचुनाव में टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी नेता सुरेंद्र बरवाला अपने घर पर कार्यकर्तायों की मीटिंग बुलाई है. उनके घर पर समर्थकों  की भारी  भीड़ जुटी है. कयास लगाय जा रहें हैं कि नाराज सुरेंद्र बरवाला कोई बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते हैं, जिससे जींद उपचुनाव में बीजेपी को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

गौरतलब है कि पिछले चुनाव सुरेन्द्र बरवाला बीजेपी के प्रत्याशी थे. वे चुनाव में  29,374 वोट लेकर  दूसरे नंबर पर रहे थे.
बता दें कि बीजेपी ने जींद उपचुनाव से कृष्ण मिड्ढा को टिकट देने की घोषणा की थी, जबसे नेता सुरेंद्र बरवाला पार्टी से नराज बताए जा रहे हैं. याद रहे, जींद उपचुनाव हरियाणा की राजनीति से सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. यहां 28 जनवरी को वोट पड़ेंगे और 31 जनवरी को नतीजे आ जाएंगे.