हिमाचल: ऊना में 16 महीने की बच्ची की स्वाइन फ्लू से मौत

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के ऊना में 16 महीने की बच्ची की स्वाइन फ्लू से चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई है। साल 2019 में स्वाइन फ्लू से प्रदेश में मौत का यह पहला मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक किसी बीमारी को लेकर बच्ची को चंडीगढ़ पीजीआई में दाखिल किया गया था। लेकिन वहां वह स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई और 12 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया। प्रदेश में ही नए साल में स्वाइन फ्लू के 8 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के छह मामले कांगड़ा जिला से हैं। इसके अलावा सोलन और ऊना से एक-एक मामला रिपोर्ट हुआ है।

स्टेट सर्विलेंस ऑफिसर, एनएचएम डॉ. सोनम नेगी का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश की ओर से लोगों को समय-समय पर स्वाइन फ्लू से बचाव करने के लिए जागरूक करता है। यह एक संक्रमण बीमारी है। जो इंसान से इंसान को लगती है।