फिलहाल नहीं मिलेगी हरियाणा के खिलाड़ियों को इनामी राशि, जानिए क्यों

ख़बरें अभी तक। अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का नाम रोशन कर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप मिलने वाली राशि के लिए और इंतजार कर पड़ेगा। इसका कारण 28 जनवरी को होने वाले जींद उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता है।

खेल मंत्री अनिल विज ने बताया कि 26 जनवरी को खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था, लेकिन जींद उपचुनाव की आचार संहिता के कारण खिलाड़ियों को सम्मानित नहीं किया जाएगा।

विज ने कहा कि खिलाड़ियों को अब फरवरी में सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं की गई है। खेल विभाग की तरफ से इसकी फाइल बनाकर मुख्यमंत्री को भेजी गई है। सम्मान समारोह की तारीख मुख्यमंत्री द्वारा फाइनल की जाएगी।

बता दें कि प्रदेश के खिलाड़ियों की सम्मान राशि को लेकर प्रदेश में काफी विवाद भी हुआ था। इसको लेकर खिलाड़ी कई बार मांग भी कर चुके है, फिर भी खिलाड़ियों को सम्मान राशी मिलने में देरी हो रही है।