फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पाकिस्तान में 18 जनवरी को रिलीज होगी ….

खबरें अभी तक। अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भारत में कई विवादों के बाद अब रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से भी मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन अब फिल्म को लेकर एक खास खबर सामने आई है. जहां अब ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने वाली है.
Image result for pics of the accidental prime minister

जी हां,  मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को पाकिस्तान में हरी झंडी मिल गई है. पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने मंगलवार को फिल्म को मामूली कट्स के साथ पाकिस्तान में रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है. जो बहुत ही कमाल की बात है. जहां ये फिल्म अब पाकिस्तान में 18 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस खबर को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड प्रमुख डेनियल गिलानी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है.

आपको बता दें, इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, सुजैन बर्नर्ट लीड रोल में दिखेंगे. इस फिल्म को लेकर अनुपम खेर लगतार चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस फिल्म का निर्देशन विजय ने किया है.