बहुचर्चित गुड़िया मामले में केंद्र सरकार का सीबीआई को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

ख़बरें अभी तक। केंद्र सरकार ने कोटखाई में हुए गुड़िया मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए सीबीआई को सख्त निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पसर्नल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने मदद सेवा ट्रस्ट द्वारा मामला उठाए जाने के बाद सीबीआई को यह निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिले पत्र के बाद डीओपीटी ने यह निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मदद सेवा ट्रस्ट ने कोटखाई प्रकरण में सीबीआई जांच पर कई सवाल उठाए थे। इसके तहत यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने उठाया गया था। ट्रस्ट ने अपने पत्र में लिखा था कि सीबीआई ने इस मामले की जांच के दौरान कई पहलुओं की अनदेखी की है। इतना ही नहीं पत्र में यह भी ट्रस्ट की तरफ से यह भी उल्लेख किया गया था कि छानबीन के अंतर्गत कुछ लोग वैज्ञानिक जांच से छूट से गए और सीबीआई ने एक ही शख्स को आरोपी बनाया है, जो व्यवाहारिक नहीं दिखता। मदद सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष तनुजा थापटा ने कहा है कि पीड़िता के परिजनों व आम लोगों की मांग पर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर फिर से जांच करनी चाहिए।