पढ़िए, स्वामी विवेकानंद के विचार जो आपको जिदंगी जीने अलग नजरिया देंगे…

खबरें अभी तक। स्‍वामी विवेकानंद ऐसे महापुरुष हैं जिनके विचार आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल में हुआ था. वहीं अमेरिका के शिकागो में हुई धर्म सभा में अपने भाषण के कारण अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में आए थे. स्वामी विवेकानंद अपने ओजपूर्ण और बेबाक भाषणों के कारण काफी लोकप्रिय हुए. विशेषकर युवाओं के बीच में उनकी पैठ काफी मजबूत है. इसी कारण उनके जन्म को पूरा राष्ट्र ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाता है.

Image result for pics of swami vivekananda

स्वामी विवेकानंद ने मानवता की सेवा और परोपकार के लिए 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की. इस मिशन का नाम विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रखा था. वहीं स्वामी विवेकानंद का निधन 4 जुलाई 1902 को हो गया था. लेकिन उनके विचार आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये, आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं.

सबसे पहले यह अच्छे से जान-समझ लो कि हर बात के पीछे एक मतलब होता है.

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.

अगर तुम्हें खुद पर भरोसा नहीं है तो तुम सबसे बड़े नास्तिक हो.

सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए, पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़नी चाहिए.

एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.

कभी भी यह मत सोचो कि तुम्हारे लिए, तुम्हारी आत्मा के लिए कुछ भी नामुमकिन है.