मौसम ने फिर ली करवट, पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में छाए बादल

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है, वहीं मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए है। कुल्लू, लाहुल स्पीति, किन्नौर, शिमला और चंबा के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी में हल्के बादल छाए हैं। मौसम विभाग शिमला के अनुसार, 16 जनवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 17 जनवरी को फिर मौसम शुष्क बना रहेगा। 19 जनवरी से 21 जनवरी तक मौसम के बिगड़ने और बारिश और बर्फबारी का दौर रहने की संभावना है।

हालांकि इससे पहले तीन दिन तक लगातार रुक-रुक कर हुई बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया था, लेकिन अब बुधवार को मौसम ने फिर करवट ली और पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है। मौसम खराब होने के कारण बुधवार को लाहुल-स्पीति के डाइट और चंबा के किलाड़ के लिए होने वाली हवाई उड़ानें भी रद्द हो गई हैं।  जबकि मौसम खराब होने से एक बार फिर लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मंगलवार को मौसम साफ रहने के कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। विभिन्न जिलों में बारिश और बर्फबारी के कारण बिजली, यातायात और पानी की सप्लाई भी बाधित चल रही है।