आम आदमी पार्टी के विधायक बलदेव सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ख़बरें अभी तक: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के विधायक बलदेव सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

पंजाब के जैतो विधानसभा से विधायक बलदेव सिंह ने अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने इस्तीफे में बलदेव सिंह ने कहा, कि ‘आम आदमी पार्टी ने अपने मौलिक विचारों और सिद्धांतों को पूरी तरह छोड़ दिया, जिसके चलते मुझे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ रहा है।

मुझे पार्टी छोड़ने का दुख है।बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ वकील HS फुल्का भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ चूके हैं। पंजाब के सीनियर नेता एचएस फुल्का ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि उन्होंने 1984 के दंगों के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी छोड़ी है और अब उनका उदेश्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को जेल भिजवाना है। उन्होने अन्नाहजारे की तर्ज पर पंजाब में सामाजिक आन्दोलन करने की बात भी कही थी।