पत्रकार छत्रपति हत्याकांड को लेकर कल विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाई जाएगी सजा

ख़बरें अभी तक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में कल वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी। इस पर पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया। पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या का मामले में दोषी रामरहीम सहित तीन अन्य को सजा के संदर्भ में रोहतक पुलिस ने सुनारिया जेल सहित शहर में नाके बन्दी कर सुरक्षा बढ़ा दी है। जेल के चारो तरफ नाके लगाए गए इसके साथ साथ ड्रोन और घोड़े पुलिस कर्मियों के साथ पैनी नजर रहेगी। कल सीबीआई कोर्ट राम रहीम व तीन अन्य को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनाएंगे। राम रहीम दो साध्वियों के साथ यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा काट रहे हैं।

अब देखने वाली बात होगी कल सीबीआई कोर्ट रामरहीम को क्या सजा देती है। पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की 2002 में हत्या हुई थी जिसका आरोप राम रहीम व अन्य पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था। 2003 में सीबीआई ने जांच शुरू कर 2007 में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। रोहतक पुलिस के उप अधीक्षक ताहिर हुसैन ने बताया कि राम रहीम की सजा के सन्दर्भ में रोहतक की सुनारिया जेल की की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जेल के चारों तरफ पुलिस ने नाके बन्दी की है। नाकों पर आने जाने वाले वाहनों की तालाशी ली जा रही साथ ही धर्मशालाओं, होटलों, गेस्ट हाऊस तथा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।