पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में आज होगा सजा का ऐलान

ख़बरें अभी तक। पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में आज सुनवाई होगी। ताम रहीम समेत चारों दोषियों को वीडियों कांफ्रेंसिमग के जरिए पेशी होगी और सजा सुनाई जाएगी। कोर्ट ने मामले की गंभीरता और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वीडियो की कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा का ऐलान होगा।

बता दें कि चारों आरोपियों को 11 जनवरी को दोषी करार दिया गया था। जिसके बाद हरियाणा सरकार की ओर से डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी द्वारा प्रदेश की विशेष सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था। जिसके बाद अब राम रहीम को सुनरिया जेल और कृष्ण, निर्मल सिंह, कुलदीप को अंबाला जेल में सजा सुनाई जाएगी।

चारों अरोपियों को IPC की धारा 302, 120B के तहत दोषी करार दिया गया है। आरोपी निर्मल सिंह को 1959 आर्म्स एक्ट के सेक्शन 25 के तहत और कृष्ण लाल को 1959 आर्म्स एक्ट के सेक्ळन के तहत दोषी करार दिया गाया है।