प्रदेश के कई जिलें आए कोहरे की चपेट में, अभी और सताएगी सर्दी

ख़बरें अभी तक। सर्द हवाओं और धुंध ने हिसार समेत हरियाणा के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसका असर आज भी देखने को मिला. प्रदेश के कई जिलों में रात से ही घना कोहरा पड़ रहा है.

आंशिक रूप से छाए बादलों के बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण ज्यादा धूप नहीं निकलेगी और मौसम ठंडा रहेगा.

अंबाला, हिसार और नारनौल में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे तक 4.8, 3.7 और 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

रोहतक, भिवानी और सिरसा में 4.8, 6.5 और 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. अधिकारी ने बताया कि हिसार और करनाल समेत कई स्थानों पर घना कोहरा देखा गया.