नाराज भाजपा नेता सुरेंद्र बरवाला आखिर किस पार्टी में जाएंगे ? , आज खोलेंगे अपने पत्ते

ख़बरें अभी तक। टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री सुरेंद्र बरवाला अपनी राजनीतिक कार्यप्रणाली का फैसला आज करेंगे। इसके लिए बरवाला ने सुबह 12 बजे अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू होंगे।

सूत्रों के अनुसार उनके पास बीते दो दिनों से कई नेता आए। इनमें भाजपा की ओर से कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, सुरेश भट्ट, भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन व जेजेपी से दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की है।

बरवाला के अनुसार चुनाव के दौरान कोई भी राजनेता किसी भी व्यक्ति के पास जा सकता है। इसके अधिक राजनीतिक अर्थ नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया है, लेकिन इसका खुलासा वे आज करेंगे।