सांसद राजकुमार सैनी ने की प्रैस कॉन्फ्रेंस, कहा बुजुर्गों को देंगे 5 हज़ार पेंशन, जजपा पर भी साधा निशाना

ख़बरें अभी तक। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी प्रमुख राजकुमार सैनी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के लोगों को बोली लगाकर तोड़ा जा रहा है. साथ ही पार्टी के बारे में फैलाई जा रही है कई अफवाहें.

साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास कोई मुद्दा नही बचा है, राजकुमार सैनी के नाम से अपनी राजनीति चलाना चाह रहे है भाजपा वाले. एक बार फिर सैनी ने कहा कि हरियाणा के 5 मुख्यमंत्रियों ने सिर्फ अपने लोगों का भला किया है.

वहीं सैनी ने कहा कि LSP जींद उपचुनाव में जीत हासिल करेगी, और सरकार बनने पर बुजुर्गों को 5 हज़ार पेंशन देगी. साथ ही जिन लोगों के परिवार को आज़ादी के बाद आज तक सरकारी नोकरी नही मिली उनके परिवार को नोकरियां देंगे.

बता दें कि राजकुमार सैनी ने जजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले बनी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है. जो पार्टी रजिस्टर नही हुई उसका क्या जनाधार. वहीं जेजेपी को उन्होंने जमीन जायदाद पार्टी बताया.