छात्रवृति घोटाला मामले में सीबीआई ने जांच की शुरु

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में छात्रवृति घोटाला मामले की जांच सीबीआई ने शुरु कर दी है। निजी शिक्षण संस्थानों में फर्जी दाखिले दिखाकर 250 करोड़ रुपये से अधिक के कथित छात्रवृत्ति घोटाले की फाइल सीबीआई की शिमला शाखा के पास पहुंच गई है। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद पहुंचे मामले की पहले छानबीन की जाएगी। जल्द ही सीबीआई विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर सकती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छानबीन के लिए जांच अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है।

मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई इसका सारा रिकॉर्ड पुलिस और शिक्षा विभाग से भी तलब करेगी। मामले में प्रदेश व बाहरी राज्यों के कई शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन समेत कई अन्यों पर शिकंजा कसा जा सकता है। सीबीआई के मीडिया प्रभारी आरसी गौड़ ने कहा कि सरकार से मामला मिलने के बाद जांच के लिए सीबीआई की शिमला शाखा को भेजा जा चुका है। यहां मामले की जांच के बाद ही आगामी कदम उठाया जाएगा।