शिमला कैंसर अस्पताल के एचओडी के घर में लगी आग

ख़बरें अभी तक। शिमला के संजौली में गुरुवार सुबह भीषण अग्निकांड होने से अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल के एचओडी डॉ. मनीष गुप्ता के घर के टॉप फ्लोर में आग लग गई। मकान के टॉप फ्लोर में  मनीष के माता-पिता रहा करते थे, जो कि आजकल दिल्ली गए हुए थे। लोगों ने मकान से आग की लपटें उठती देखी और शोर मचाया। इसके बाद अग्निशमन महकमे को सूचित किया गया।जब आग लगी तो मनीष शर्मा परिवार सहित निचली फ्लोर में थे। आग से तीन कमरे और किचन जल गए। भीड़-भाड़ वाली कॉलोनी में इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि रसोई में रखे सिलेंडर से गैस के रिसाव से यह आग भड़की। जिला अग्निशमन अधिकारी धर्म चंद शर्मा की अगुवाई में पहुंची टीम ने सिलेंडरों को बाहर निकाला।अग्निशमन अधिकारी धर्म चन्द शर्मा ने बताया कि डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। गैस के रिसाव से आग भड़की और टॉप फ्लोर के तीन कमरे और किचन इसकी चपेट में आये। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।