अपने पैतृक गांव धबोही पहुंची कंगना रणौत

ख़बरें अभी तक। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रणौत वीरवार को अपने पैतृक गांव धबोही पहुंची हैं। यहां पहुंचकर अंबिका माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा ले रही हैं। इस समारोह में भाग लेने के लिए कंगना दस बजे के करीब घर बलद्वाड़ा पहुंची। यहां से परिजनों के साथ धबोई स्थित मंदिर के लिए रवाना हुईं।

इस मंदिर में अभी भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है और कंगना भी भजन गाकर मां का गुणगान कर रही है। इस दौरान मंदिर में प्रेस कवरेज भी नहीं करने दी। कंगना का दोपहर बाद मुंबई लौटने का कार्यक्रम है। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता के लिए कंगना ने अपनी कुलदेवी से मन्नत मांगी थी।

मन्नत पूरी होने के बाद कंगना ने बलद्वाड़ा क्षेत्र के धबोई में अपनी कुलदेवी का भव्य मंदिर बनवाया है। गुरुवार के परिवार के लोगों की सुख समृद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा। मूर्ति प्रतिष्ठापना के बाद लोगों के लिए यहां भंडारे का भी आयोजन भी रखा गया है।