16 साल बाद राम रहीम को पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की मिली सजा

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम समेत चार दोषियों को सजा सुना दी गई है. राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. साथ ही 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.16 साल बाद इस केस में फैसला सुनाया गया है.

बाबा रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. वहीं 16 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने मर्डर केस में 11 जनवरी को राम रहीम, कृष्ण लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को दोषी करार दिया था. राम रहीम इस वक्त दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है.

बता दें कि कोर्ट ने राम रहीम और किशन लाल को आईपीसी की धारा 120बी, 302 का दोषी ठहराया. वहीं, कुलदीप और निर्मल को 120बी, 302 और आर्म्स एक्ट का दोषी ठहराया है. फैसले के बाद पत्रकार छत्रपति के बेटे अंशुल ने राम रहीम को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी.