शामली: राज्यमंत्री ने दिया किसानों को मदद का आशवासन

ख़बरें अभी तक: शामली में पिछले दो दिन से गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान यूनियन के साथ साथ सैकड़ों किसान धरने पर बैठे हैं। यह किसान शामली में शूगर मिल बंद होने का विरोध कर रहे हैं और कुछ किसान गन्ना मिल मालिकों से अपनी बकाया राशि की मांग कर रहें हैं।किसानों की समस्यओं व मांगो को ध्यान में रखते हुए गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा ने शामली शुगर मिल मालिकों को बुलवाया और जमकर लताड़ लगायी।

राज्यमंत्री ने मिल मालिकों को जल्द से जल्द किसानों की बकाया राशि लौटाने के निर्देश दिए और निर्दैश अमल में न लाने पर कड़ी कारवाई करने की बात भी कही। गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा ने बताया कि राज्य सरकार ने सॉफ्ट लोन देने की व्यवस्था शुगर मिल मालिको को दी थी,लेकिन शामली शुगर मिल ने उसमें गन्ना किसानों की तय की गई शर्तों को पूरा नहीं किया। सुरेश राणा ने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से वार्ता करके जल्दी कुछ समाधान निकालेंगे।