पौंग जलाशय के किनारे बरामद हुआ जिंदा ग्रेनेट

ख़बरें अभी तक: बुधवार शाम पौंग जलाशय के किनारे हैंड ग्रेनेड होने की सूचना पहले अफवाह समझी जा रही थी लेकिन वो हकीकत निकली।दहशत फैलने के डर से पुलिस ने इस सूचना को गुप्त रखा।थाना प्रभारी सुरेश शर्मा अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि  पौंग जलाशय किनारे जगनोली -सिहाल खड्ड में ग्रेनेड जैसी वस्तु पड़ी है।जिस पर पुलिस ने टीम सहित खोजबीन करने उपरांत पूरी रात गार्ड को डयूटी पर तैनात कर रखा।

इसके साथ ही जिलाधीश कांगड़ा को सूचित किया गया।जिला प्रशासन ने सेना के साथ सम्पर्क कर सहायता मांगी, जिस पर गुरुवार को सेना की टीम ने मेजर राकेश कृष्ण की अगुवाई में ग्रेनेड को नष्ट किया।मेजर राकेश कृष्ण ने बताया जैसे ही जिला प्रशासन की तरफ से सूचना मिली तुरन्त टीम ने मौके पर पहुंच ग्रेनेड को नष्ट किया। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड करीब दस साल पुराना लग रहा था। ग्रेनेट नष्ट करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रेनेट वहां कैसे पहुंचा फिलहाल इस बात की पुष्टि नही हुई है।