यजुवेंद्र चहल की गेंदबाजी के आगे ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया टीम

ख़बरें अभी तक। मेलर्बन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर भी पूरा नहीं खेल सकी और 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट झटके। इस तरह भारत को जीत के लिए 231 रन का आसान लक्ष्य मिला है।

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है। इस फॉर्मेट में उसने ऑस्ट्रेलिया में 1985 में विश्व चैम्पियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज अपने नाम की थी। अगर भारत ने यह मैच जीत लिया तो विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया एक और इतिहास बनाएगी।

युजवेंद्र चहल की करियर बेस्ट गेंदबाजी (10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट) की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 230 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने छह विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को दो-दो सफलताएं मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 63 गेंदों का सामना किया और दो चौके मारे। शॉन मार्श ने 39 और उस्मान ख्वाजा ने 34 रनों का योगदान दिया।