लॉरियस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय बनी विनेश फौगाट

ख़बरें अभी तक। भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस विश्व खेल पुरस्कारों में नामांकित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है। इनका आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा।

विनेश ने इन पुरस्कारों में नामांकित होकर इतिहास बनाया है, क्योंकि वह लॉरियस विश्व खेल पुरस्कारों की सात मुख्य श्रेणियों में से एक में नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी हैं।

24 साल की इस पहलवान ने चोट के कारण लंबे समय बाद शानदार वापसी करते हुए गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स और जकार्ता एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर (साल की सर्वश्रेष्ठ वापसी करने वाली खिलाड़ी) की श्रेणी में नामांकित किया गया है।

बता दें कि हरियाणा की इस पहलवान को 2016 रियो ओलिंपिक गेम्स की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था।

उन्हें अमेरिकी टूर चैंपियनशिप के विजेता गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ इसमें नामांकित किया गया है, जिन्होंने पांच साल के बाद अपना पहला टूर्नामेंट जीता है। इनके साथ जापान के फिगर स्केटर युजुरूहानयू, कनाडा के स्नोबोर्डर मार्क मैकमोरिस, अमेरिका के महान स्की रेसर लिंडसे वोन और नीदरलैंड्स के पैरालंपिक चैंपियन बिबियन मेंटल स्पी को भी इसमें नामांकित किया गया है