कोहली की विराट विजय, ICC के तीनों प्रमुख पुरस्कारों को एक साथ जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

ख़बरें अभी तक। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी के तीन प्रमुख अवॉर्ड्स जीत कर इतिहास रच डाला। विराट कोहली को आईसीसी अवॉर्ड में मेंस किक्रेटर ऑफ द ईयर, मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे किक्रेट ऑफ द ईयर चुना गया। इसके साथ ही वनडे और टेस्ट टीम दोनों टीमों की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। ये सभी सफलता प्राप्त करने वाले विराट पूरे विश्व के पहले किक्रेटर बने है। इन सभी उपलब्धियों को हासिल करके विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बादशाहत दिखाई। एक ही साल में आईसीसी के तीन प्रमुख अवॉर्ड् अपने नाम किए हैं। विराट ने साल 2018 में 55.08 की औसत से 13 टेस्ट मैचों में 1322 रन बनाए जिसमें पांच सेंचुरी भी हैं। साथ ही 14 वनडे मैचों में विराट ने 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। इसके दौरान उनकी 6 सेंचुरीयां भी है।

विराट ने अवॉर्ड्स जीतने के बाद आईसीसी का धन्यवाद किया और कहा कि मेहनत का फल जब मिलता है तो बहुत खुशी होती है। उन्होंने कहा कि 2018 में मेरे साथ-साथ टीम इंडिया का प्रर्दशन भी सराहनीय रहा जिससे मैं और भी खुश हूं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड और मेलबर्न में मिली टेस्ट जीत को साल का सबसे यादगार पल बताया। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद विराट ने कहा आईसीसी 2017 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनकर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतना और आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चुनना मेरे लिए बहुत सम्मान जनक है। पहली बार गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा आखिरी बार रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर के साथ टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया था और इस मेने इसके लिए मैं आईसीसी का शुक्रिया करता हूं।